भीलवाड़ा शहर महिला मंडल द्वारा होली स्नेह मिलन संग मनाया फाग उत्सव

भीलवाड़ा समाचार (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा शहर महिला मंडल द्वारा होली स्नेह मिलन के साथ में फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महामंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहे कृष्ण राधा की जोड़ी रही। कृष्ण बनी संगीता सुराणा व राधा बनी जिम्मी बागचार के द्वारा विशिष्ट प्रस्तुति दी गई। भक्ति कलाकार के रूप में श्रीमती ललिता मेहता ने अपने स्वर कोकिला ध्वनि के साथ में रंग मत डाले रे सांवरिया, आज बिरज में होली है, भोला भंडारी, होलिया में उड़े रे गुलाल सहित अनेक भजनों के माध्यम से सभी बहनों को एक भक्ति के रंग में भिगोकर भक्ति का आनंद उठाया। मंडल की अध्यक्ष मंजू सिंघवी ने कहा की इस अवसर पर हमें अपनी बुराइयों को छोड़ते हुए अच्छाइयों को ग्रहण करके अपने संस्कारों का बीजारोपण करना है। सिंघवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी बहनों ने भाग लेते हुए भक्ति में चार चांद लगा दिए। मंत्री अरुणा पोखरना ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल की संरक्षिका सुशीला छाजेड़, अजब्देवी लोढ़ा, पिंकी कोठारी, प्रेम बाई खमेसरा, रेखा डांगी, मंजू छाजेड़,नमिता डांगी, आजाद सुराणा, हेमलता खमेसरा, ललिता खमेसरा, डिंपल सिंघवी, रेख ाचैधरी, उमराव देवी चैधरी, सुशीला खमेसरा, मधु खमेसरा, कोमल जैन, रीना जैन, सीमा खमेसरा, सुनीता बागचार, ज्योति कोठारी, रेखा पीपाड़ा, ललिता पीपाड़ा, प्रसन्ना चैधरी, रश्मि चैधरी, जीनल चैधरी, मोनिका सिसोदिया, संगीता सिसोदिया, रेखा पानगढ़िया, अभिलाषा पानगढ़िया, मेघा भंसाली, राजेश देवी आंचलिया, हर्षा कोठारी, आयुषी लोढ़ा, गर्विता सिसोदिया, वेदिता सिसोदियां, तारा छाजेड़, मधु खमेसरा, पुष्पा खमेसरा, आशा मुलावत, तारा नागोरी, संगीता पनगढ़िया, विद्या पनगढ़िया, नैना देवी कुकड़ा, अंजलि जैन, नीता खटवड़, मीणा पगारिया, इंदु खटवड़, निर्मला पोखरण, रक्षिता बिरानी आशा कोठारी सहित कई बहाने बहने उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मधु लोढ़ा ने किया। अंत मे आभार जयश्री सिसोदिया ने व्यक्त किया।